रामसनेहीघाट बाराबंकी : Yuva Shakti Sangam में छात्रों ने दिखाया राष्ट्रप्रेम . पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र स्थित कृति पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित “युवा शक्ति संगम”कार्यक्रम ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्रचेतना का भव्य उत्सव बन गया।
विद्यार्थियों की ओजस्वी प्रस्तुतियों, प्रेरक विचारों और अनुशासित मंच संचालन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नैतिक मूल्यों, अनुशासन, सकारात्मक सोच और राष्ट्रनिर्माण जैसे गंभीर विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्य रखकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष आकर्षण उस क्षण देखने को मिला जब एक छात्रा ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की ओजपूर्ण पंक्तियों का भावनात्मक काव्यपाठ किया—सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, संस्कार, आत्मअनुशासन और निरंतर प्रयास का महत्व समझाया।

साथ ही हनुमान चालीसा के दोहे की सरल, सारगर्भित और जीवनोपयोगी व्याख्या कर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरते हैं और उन्हें राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार, जागरूक नागरिक बनने की दिशा दिखाते हैं।
वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फरजाना स्कील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और सशक्त विचार ही उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव होते हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक हिमांशु सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

युवा शक्ति संगम को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, वैचारिक सशक्तिकरण और राष्ट्रभाव जागरण की दिशा में एक प्रेरणादायी और सार्थक पहल के रूप में देखा गया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



