Search
Close this search box.

New Bar Association चुनाव में सुभाष अध्यक्ष अमित महामंत्री बने

New Bar Association Election

Share this post

कन्नौज : New Bar Association चुनाव में सुभाष अध्यक्ष, अमित महामंत्री बने . जिले की तहसील तिर्वा में शुक्रवार को न्यू बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया।

चुनावी प्रकिया में सर्वसम्मति से रजत अरुण उर्फ सुभाष को अध्यक्ष और अमित यादव को महामंत्री चुना गया। बताते चलें कि, उपरोक्त एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग होने के बाद एक सप्ताह पूर्व नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर तहसील मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

इसके बाद शुक्रवार को तहसील सभागार में न्यू बार एसोसिएशन के सीनियर अधिवक्ताओं ने कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की। आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सहित सभी पदों के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

आयोजित हुई बैठक में सीनियर अधिवक्ता संजय शुक्ला और नीरज त्रिपाठी आदि अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से उपरोक्त नई एसोसिएशन की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव किया।

इस प्रकार न्यू बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुभाष के अलावा महामंत्री अमित कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सलमान खान, सरताज वारसी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कौशल कुमार को कोषाध्यक्ष, रामू राठौर को सचिव सहित ऑडिटर पद पर जय सिंह यादव को चुना गया।

कार्यकम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित सीनियर अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए मिष्ठान का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुभाष ने कहा कि नई कार्यकारिणी बार और बेंच के मध्य सामंजस्य के साथ काम करेगी।

New Bar Association Election

इसके अलावा संगठन वादकारियों के हित की लड़ाई और बेहतर तरीके से लड़ेगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय शुक्ला ने कहा कि, बार की नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी संगठन के सभी सदस्यों को अपना समझकर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे।

इसके अलावा कोई भी अधिवक्ता साथी परेशान ना हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारियों से बात करके उसका समाधान भी प्रमुखता से कराया जाएगा।

इस दौरान बड़ी संख्या में सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं के अलावा नव नियुक्त कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।