Search
Close this search box.

हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज में त्रैमासिक परीक्षा का सफल आयोजन

Kannauj news

Share this post

छिबरामऊ कन्नौज : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित शैक्षिक पंचांग के अनुसार हीरालाल वी.एन. इंटर कॉलेज, छिबरामऊ में दिनांक 1 व 2 अगस्त 2025 को त्रैमासिक परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने ज्ञान का मूल्यांकन करने का अवसर प्राप्त किया। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिससे समुचित ढंग से सभी विषयों की परीक्षा सुनिश्चित हो सकी।

विद्यार्थियों ने पूर्ण अनुशासन और उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण रहा, जिससे यह आकलन करना संभव हो सका कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राधा वल्लभ मिश्र ने बताया कि त्रैमासिक परीक्षा छात्रों की शैक्षिक प्रगति को परखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मूल्यांकन प्रणाली छात्रों को अपनी कमजोरियों की पहचान करने और उन्हें समय रहते सुधारने में मदद करती है।

उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व सहयोगी स्टाफ की मेहनत की सराहना की, जिन्होंने परीक्षा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस परीक्षा के समन्वयक एवं एनसीसी मेजर श्री संदीप कुमार माधव ने जानकारी दी कि यह त्रैमासिक परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत विद्यार्थियों के सतत् मूल्यांकन का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि NEP 2020 का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिससे वे न केवल पाठ्यक्रम में दक्ष हों बल्कि व्यवहारिक ज्ञान में भी प्रवीण बन सकें।

Kannauj news

परीक्षा प्रभारी श्री दीपक कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा, श्रीनारायण गुप्ता, वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ ने परीक्षा के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों की सक्रिय भूमिका और विद्यार्थियों की तैयारी ने इस परीक्षा को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]