मसौली संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी : मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सूदन और खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को ग्राम पंचायत मुबारकपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायत भवन सहित कई स्थलों की स्थिति का जायज़ा लिया।
ग्राम पंचायत मुबारकपुर पहुंचे सीडीओ अन्ना सुदन ने अमृत सरोवर का जायजा लिया तथा प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया तथा एम डी एम की गुणवत्ता परखी।
उन्होंने एसआईआर के तहत की जा रही कार्रवाई के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली और निर्देश दिया कि दो स्थानों से किसी भी मतदाता का फ़ॉर्म न भरा जाए।
इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। अधिकारी कम्पोजिट विद्यालय भी पहुंचे, जहां मिड-डे मील की गुणवत्ता के बारे में छात्रों से जानकारी प्राप्त की गई।

निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत जानकीराम, एसबीआई मदन गोपाल कनोजिया, पंचायत सचिव राम प्रकाश वर्मा, रोजगार सेवक हेमन्त सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




