मसौली संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी : थाना क्षेत्र के ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु मे रविवार को हुई संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव का दाह संस्कार करने से पहले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी पर परिजन अड गये मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जल्द से जल्द् गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव का दाह संस्कार कराया।
बताते चले कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु मे उस समय हड़कंप मच गया जब 30 वर्षीय श्यामू यादव पुत्र स्व मनीराम को सुबह बुलाकर ले जाने वाले दोस्त अचेत दशा मे गाँव के बाहर स्थित खड़ंजे पर श्यामू यादव को छोड़कर फरार हो गये।
परिजन श्यामू को सीएचसी बड़ागांव लेकर गये जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई सोहनलाल ने कजियापुर निवासी द्वारिका उर्फ़ नक्का, बदोसराय के ग्राम रमसहाय निवासी सुशील व मौजा निवासी कल्लू वर्मा पर गला दबाकर हत्या किये जाने की तहरीर दी थी।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद करीब 3 बजे जब शव घर पहुंचा तो परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दाह संस्कार से इंकार कर् दिया।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय ने समझा बुझाकर मृतक का दाह संस्कार कराया तथा परिजनों को एफ आई आर कॉपी उपलब्ध कराते हुए बताया गिरफ्तारी के लिए बराबर दबिश दी जा रही है जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तार किया जायेगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।