बाराबंकी! ज़ैदपुर कस्बे में दस मुहर्रम का जुलूस रविवार को अज़ादारों द्वारा पूरे अक़ीदत के साथ निकाला गया। जुलूस में अज़ादार नौहाख्वानी और मातम करते हुए ताज़िया के साथ नज़र आए। हर साल की तरह इस वर्ष भी ताज़िया जुलूस बड़ापुरा, अली अकबर कटरा, मौलवी कटरा, बाजार कटरा, मेहमूदपुर, गढ़ी कदीम सहित कई मुहल्लों से अपने निर्धारित मार्गों पर निकाला गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम अपने साथियों के साथ जुलूस में मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ज़ैदपुर पलिस प्रशासन के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे, जिससे जुलूस को सकुशल संपन्न कराया जा सका। नगर पंचायत की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया, जिसकी सराहना लोगों के बीच चर्चा का विषय रही।
जुलूस के समापन पर अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम, हसन गारमेंट्स के प्रो. मोहम्मद अहमद, मास्टर मोहम्मद मिन्हाज, मास्टर मोहम्मद एजाज़, वलीउर्रहमान (वल्ली) सहित सैकड़ों साथियों ने जुलूस को अक़ीदत, भाईचारे और शांति के साथ संपन्न करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही, पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
