मुंबई : पिछले दिनों मुंबई महानगर में रंग प्रेमियों के लिए नाटक बेशऊर खासा आकर्षण के केंद्र में रहा l जिसकी Fabulous प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया l
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता बचन पचहरा द्वारा लिखित और जाने माने फिल्म Editor राहुल तिवारी द्वारा निर्देशित तथा सरकार फिल्म से चर्चा में आए संगीत निर्देशक टूटूल भट्टाचार्य के संगीत निर्देशन की वजह से इस नाटक का रंग प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे l
शायद यही वजह थी कि 21 जुलाई को आराम नगर स्थित वेदा Chaubara में आयोजित 5 बजे और 7 बजे का दोनों शो हाउसफुल रहा l भारी बारिश के बावजूद दर्शकों की उपस्थिति ये बता रही थी
कि इस नाटक का रंग प्रेमी कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और नाटक की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को Disappointed नहीं किया l अवधी फ्लेवर में हास्य व्यंग से पूरी तरह लबरेज Drama अपने सशक्त कथावस्तु की वजह से दर्शकों से जहां सीधा संवाद करती है
वहीं अपने अंत में दर्शकों को एक बहुत बड़ा मैसेज देकर जाती है कि प्रेम का रिश्ता आस्था और विश्वास पर टीका होता है l जिसकी आज बहुत कमी समाज में देखी जा रही है l
नाटक का मुख्य पात्र कालिदास सरल और सीधा इंसान है जो छल प्रपंच नहीं जानता है | अपने इस आदत की वजह से अपनी पत्नी चंद्रमुखी से दुत्कारा जाता है और शउर की तलाश में Out पड़ता है l जिसे अंजली का सहारा मिलता है l
जो उसे शउर सीखती है l लेकिन इस घटना क्रम में जहां हास्य का माहौल पैदा होता रहता है वहीं समाज के विकृत मानसिकता की परतों को एक एक कर खोलने में भी कामयाब रहता है l और अंत में एक दर्शकों को अपने संदेश से भावविभोर कर जाती है l
गली गली थिएटर के बैनर तले प्रस्तुत इस नाटक के सभी कलाकार बचन पचहरा, राहुल तिवारी , हिमांशी लखमानी, प्रियंका उपाध्याय, दोयल सेनगुप्ता, पंकज कश्यप, निखिल टंडन, राज संकलेश , दर्शन सर्वप्रियदर्शी , गुंजन यादव , विनोद मिश्रा, काजल जायसवाल , अर्जुन तिवारी, चंद्रभान सिंह , सविता तिवारी, शगुन तिवारी तथा अन्य सभी artists ने अपने शानदार अभिनय से प्रस्तुति को कालजई और यादगार बना दिया l
कालिदास के मुख्य Role को जहां राहुल तिवारी ने जीवंत बना दिया वहीं नंदकिशोर की भूमिका में बचन पचेहरा आकर्षण के केंद्र में रहे l इसके साथ साथ टूटूल भट्टाचार्य के संगीत और कुमार वार्षिकेय की गायकी ने प्रस्तुति को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी l विमलेश बी लाल का कला निर्देशन भी कबीले तारीफ रहा l

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।