Search
Close this search box.

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु समर्पित रहा अभियान।

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु समर्पित रहा अभियान।

Share this post

उग्रसेन कुमार गुप्ता

कुशीनगर : स्वशासी मेडिकल कालेज के परिसर में बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर मुख्यविकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

समारोह में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया ततपश्चात स्वास्थ्य शिविर में लगे स्टालों का निरीक्षण सांसद,डीएम,सीडीओ द्वारा किया गया।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये संकल्पित है।

उन्होंने विपक्ष के नेताओ पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वे लोग अपने जन्मदिन पर महंगे गिफ्ट लेते है तो वही मोदी जी अपने जन्मदिन पर नयी योजनाओं का शुभारंभ कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य करते है।

जिसके क्रम उनके द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया गया जिससे काफी महिलाएं लाभान्वित हुयी।

उन्होंने कहा कि मैं जनपद के स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के कार्यों की प्रसंशा करता हूँ कि इनके द्वारा अभियान के दौरान पूरे जनपद के कोने कोने में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आमजन पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया गया।

अभियान की रूपरेखा के बारे में बताते हुये सीएमओ डॉ चन्दप्रकाश ने कहा कि अबतक हमारी जनपद की टीम ने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान में लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण कर चुकी है

जिसमें लगभग 42 हजार से ज्यादा व्यक्तियो की बीपी,36 हजार से ज्यादा व्यक्तियों की सुगर की जाँच एवं 5 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जाँच,15 हजार से ज्यादा को टीकारण,आयुष्मान योजना के तहत 30 हजार से ज्यादा को लाभांवित किया जा चुका है

इसके अलावा टीबी,कैंसर,एचआईवी की जाँच भी कराई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन कुशीनगर पड़रौना के सहयोग पाँच टीबी रोगियों को पोषण पोटली सांसद,डीएम एवं सीडीओ द्वारा दिया गया एवं दो लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत प्रमाण पत्र दिया गया।

मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाली में डॉ ऋचा बरनवाल,योगिता कुशवाहा,खुशबू शुक्ला, प्रेमलता पांडेय,राजेश कुमारी,सरिता यादव, मनीषा यादव, आरती देवी,रामवती देवी,सुखली देवी प्रमुख रही।

कार्यक्रम का संचालन युवा कवि एवं शिक्षक अनूप मिश्र ने किया एवं अतिथियों के प्रति आभार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के शाही ने व्यक्त किया।

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु समर्पित रहा अभियान।

इस दौरान सीएमएस डॉ दिलीप कुमार,अपर मुख्यचिकित्साअधिकारी डॉ एस. एन. त्रिपाठी,डिप्टी सीएमओ डॉ आरडी कुशवाहा,भाजपा के वरिष्ठ नेता सदाशिव मणि त्रिपाठी,निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र,एसटीएलएस निशांत मिश्र,डॉ संध्या मिश्र,डॉ वेद मणि त्रिपाठी,डॉ रवि मिश्र,डॉ सतीश, डाक्टर एम.एच.खान,डॉ अमित श्रीवास्तव,डॉ स्वाति जायसवाल,फार्मासिस्ट श्रवण पांडेय,विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]