Search
Close this search box.

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद धरती का सीन चीर कर रहे खनन

थाना की अहमदपुर चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है।

Share this post

संवाददाता रिजवान अहमद
 बाराबंकी । खनन माफियाओं के हौसले बुलंद धरती का सीन चीर कर रहे खनन” जैदपुर थाना की अहमदपुर चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है।

उन्हें पुलिस और खनन विभाग का डर नहीं है। क्षेत्र के ग्राम कटिया मजरे छंदवल मे खनन माफिया खेतों की छाती चीरकर मिट्टी निकाल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

बताते चले कि जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहमदपुर चौकी के ग्राम कटिया मजरे छंदवल मे वर्तमान समय मे खनन का काम जोरो पर चल रहा है

जवाहिरपुरवा निवासी रामदत्त के खेत मे बिना किसी परमिशन के मिट्टी खनन कर सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बौर मे स्थित दुर्गा प्रसाद शुक्ला के प्रतिष्ठान मे पटाई की जा रही है

खनन माफिया मिठ्ठू वर्मा बिना नंबर प्लेट की ट्रालियों और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलिया दिन रात दौड़ती नजर आती हैं। खनन विभाग एव पुलिस की मिलीभगत से दिन रात अवैध मिट्टी का व्यापार हो रहा है।

थाना की अहमदपुर चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है।

दबँग खनन माफिया के खिलाफ यदि कोई ग्रामीण या पत्रकार आवाज उठाता है तो उड़दंग मिट्टी खनन माफिया हरिजन लेबरों के जरिये मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है तथा पुलिस भी ग्रामीणों की बातो को नजरअंदाज कर खनन माफिया का ही साथ देते है जिससे धरती चिरने वालों के हौसले बुलंद है ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]