मुंबई : हँसी और हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए मशहूर एण्डटीवी इस बार क्रिसमस के जश्न को और भी खास अंदाज़ में लेकर आया।
चैनल ने अपने नए शोज़ ‘घरवाली पेड़वाली‘और ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0‘ की शुरुआत की खुशी को क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ मनाया। इस मौके पर ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0‘, ‘घरवाली पेड़वाली‘और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘की पूरी टीम एक साथ नज़र आई।
सेट को क्रिसमस की आकर्षक सजावट, जगमगाती रोशनी और फेस्टिव इंस्टॉलेशन्स से बेहद खूबसूरती से सजाया गया था।‘भाबीजी घर पर हैं
2.0‘ में अंगूरी भाबी के रूप में वापसी करने वाली शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘‘अलग-अलग शोज़ के कलाकारों के साथ क्रिसमस मनाना, पुराने साथियों से दोबारा मिलना और साथ में सुकून भरे पल बिताना मेरी वापसी को और भी खास और भावुक बना गया।
विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने कहा, “जब ऐसे जश्न होते हैं, तो सह-कलाकार सिर्फ को-एक्टर्स नहीं रह जाते, बल्कि परिवार जैसे लगने लगते हैं।
अनीता भाबी उर्फ़ विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एण्डटीवी परिवार के साथ इस तरह त्योहार मनाना वाकई बहुत खुशी की बात है।’वहीं, मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘हम सबने साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया।
घरवाली पेड़वाली‘ में जीतू पांडे का किरदार निभा रहे पारस अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह जश्न बेहद खास था, क्योंकि इसी के साथ हमारे नए शो की शुरुआत हो रही थी।

लतिका की भूमिका निभाने वाली प्रियंवदा कांत ने कहा, ‘‘सेट की सजावट, म्यूज़िक और पूरी एनर्जी बेहद शानदार थी।’ वहीं, सावी का किरदार निभाने वाली सीरत कपूर ने कहा, ‘‘यह शाम सिर्फ हमारे नए शो के लॉन्च या क्रिसमस पार्टी तक सीमित नहीं थी,
बल्कि यह नए रिश्तों, नई ऊर्जा और साझा उत्साह के साथ एक सच्ची नई शुरुआत जैसी लगी।’‘हप्पू की उलटन पलटन‘ दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है ऐसे जश्न बहुत ज़रूरी होते हैं,
और हम सबको एक छत के नीचे लाने का यह आइडिया वाकई शानदार था।’ राजेश की भूमिका निभा रही गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘दूसरे शोज़ के कलाकारों से मिलना और उनके साथ क्रिसमस का जश्न साझा करना बहुत अच्छा लगा।’
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




