उग्रसेन कुमार गुप्ता
कुशीनगर : दशहरा मेला के अवसर पर नगर पंचायत छितौनी के स्टेशन रोड स्थित नवशक्ति दुर्गा पूजा धर्मशाला समिति के तत्वावधान में बुधवार को विशाल दंगल का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे तथा विशिष्ट अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने अयोध्या के नामी पहलवान गौरव और महाराजगंज केसरी जितेन्द्र का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया।
मुख्य मुकाबले में महाराजगंज के पहलवान जितेन्द्र ने अयोध्या के गौरव को शानदार दांव लगाकर धराशायी किया। पूरे दंगल में 31 जोड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 जोड़ियों की कुश्ती का निर्णायक परिणाम निकला।
इस दंगल में गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, वाराणसी, अयोध्या, बिहार के बगहा, पटना और नरकटियागंज समेत स्थानीय पहलवानों ने जोर आज़माइश की।
प्रमुख मुकाबलों में विकास छितौनी ने गोरखपुर के विरेंद्र को पटखनी दी, अमान कटाईभरपुरवा ने वाराणसी के अरुण को हराया, अखिलेश मठिया ने पटना के राजू पर विजय पाई।
इसी तरह धनौजी के विरेंद्र ने अयोध्या के नितिन को पटखनी दी, कटाईभरपुरवा के आशुमान ने बोधीछपरा के अफताब को पछाड़ा, जबकि बोधीछपरा के मोहित यादव ने कटाईभरपुरवा के निरंजन को हराया।
कार्यक्रम से पूर्व आयोजक मंडल के दिनेश जायसवाल, रितेश रौनियार, प्रिशु गुप्ता, सुबाष चन्द्र जायसवाल, सन्तोष रौनियार, सुमित वर्मा, योगेश शर्मा, प्रशान्त शर्मा आदि ने मुख्य अतिथियों और रेफरी मंडल का माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
संचालन की भूमिका बजरंगी यादव, मुकेश यादव और बबलू पहलवान ने निभाई, जबकि निर्णायक के रूप में महन्थ यादव व सुबाष चन्द्र जायसवाल रहे।
इस अवसर पर एसडीएम खड्डा रामवीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, एसआई अमर सिंह, सभासद रुस्तम अंसारी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
वहीं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि तिवारी, कुणाल राव, सदाशिव मणि तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रयाग कुशवाहा, बैजनाथ साहनी, संजय गुप्ता, नरेश वर्मा, एकरामुल हक, हरिकेश रौनियार, राजेश कुशवाहा सहित सैकड़ों दर्शकों ने रोमांचक दंगल का आनंद लिया।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।