Search
Close this search box.

मृतका के मायके वालों ने लगाया दहेज़ हत्या का आरोप

Barabanki Saidanpur

Share this post

मसौली संवाददाता रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी : सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर मे एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव कमरे लटकता मिला मृतका के मायके के लोगो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है

पुलिस ने शव का Panchnama कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम Saidanpur निवासी मो0 आरिफ की पत्नी कहकंशा उर्फ़ हिना का शव कमरे मे दुपट्टे के सहारे लटकता मिला जिसकी जानकारी होते ही पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई मो0 शकील पुत्र अब्दुल बारी Residentएकतानगर नियर मुश्कान पीसीओ मोहिबुल्लापुर थाना मडियाव ने बताया कि वर्ष 2024 मे कहकंशा उर्फ़ हिना की शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर निवासी मो0 आरिफ पुत्र सैय्यद अली के साथ हुआ था

Marriage के कुछ दिनों के बाद से ही पति मो0 आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे जिसकी शिकायत कई बार करने पर हम लोगो ने हमेशा समझा बुझाकर ससुराल भेज देते थे।

Barabanki Saidanpur

आज हम लोगो को जब सूचना मिली जब मौक़े पर पहुंचे तो पता चला कि दहेज को लेकर् हिना के पति मो0 आरिफ, सास Munni, father-in-law सैय्यद अली, देवर साजिद अली, साहिल, मुन्ना एव चचेरे ससुर उस्मान सुभान पुत्र अकबर अली ने हिना को मार कर लटका दिया है। police station chief अमरनाथ चौरसिया ने बताया कि मौक़े से फारसेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किया है

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हो रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।