फूलपुर : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्वाचन होने पर शिक्षक representatives ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय कार्यालय अलीगंज लखनऊ में रविवार को प्रांतीय पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ।जिसमें प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष पद पर शिवशंकर सिंह निर्वाचित हुए।
उनके निर्वाचन पर प्रयागराज के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष कामता नाथ के नेतृत्व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि इस समय विभाग में सरप्लस समायोजन,मर्जर आदि की समस्या बन गई हैं।
जिसमें शिक्षकों का हित प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा।संगठन शिक्षकों के साथ खड़ा हैं और सदैव खड़ा रहेगा।जिलाध्यक्ष कामता नाथ ने कहा कि प्रदेश की नई टीम जिसका नेतृत्व शिवशंकर जी करेंगे उससे अपेक्षा है
कि संगठन को नई पहचान देंगे।मौके परजिला महामंत्री राम आसरे सिंह, मिथिलेश यादव, रणधीर शर्मा,मो.इमरान सिद्दीकी,योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा,केके सिंह,राधेश्याम मिश्रा,त्रिवेणी शंकर,दीपक मिश्रा,कृष्णमणि मिश्रा आदि मौजूद रहें

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।