कुशीनगर : ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ,भूसा लदी ट्राली जलकर हुई राख” खड्डा कुशीनगर जनप तहसील खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हथिया कर्बला के पास मुख लाल गुप्ता के गेहूं के खेत में थ्रेसर से दवरी करते समय ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से भूसा लदी ट्राली जलकर हुई राख।
बताते चले जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा हथियां मे गांव के ही मुख लाल गुप्ता अपने ट्रैक्टर ट्राली और थ्रेसर खेत में ले जाकर दवरी करा रहे थे
इस दौरान ट्रैक्टर से निकली चिंगारी ने वहां रखी हुई गेहूं के डंठल को पकड़ लिया जहां उपस्थित लोगों ने आज को बुझाने के लिए गेहूं को डंठल को इधर-उधर फेंकने लगे हवा के झोंके इतनी तेज थी की देखते-देखते आग की लपटे भूसा से लदी ट्राली को पकड़ लिया और भूसा लदी ट्रॉली जलकर राख हो गई।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।