कसया,कुशीनगर : उचित मंच पर मौका मिलने से ही प्रतिभाओं को मंजिल मिलता है। प्रतिभाओं को स्फुटित होने के लिए उसे साधने की जरूरत होती है। इस साधना का माध्यम मंच ही होता है।
उक्त बातें कुशीनगर मन्दिर मार्ग स्थित नवप्रभा मंच कार्यालय का बुधवार को देर शाम उदघाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि बैतापुर पश्चिमी चंपारण बिहार स्थित रामजानकी मन्दिर के महंथ बालकदास बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा। कहा कि व्यक्ति को अपने अहम को मार कर ही परम सुख की अनुभूति सम्भव है।
अहम विकास में बाधक होता। पूर्व विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को अवसर मिले इसके लिए नवप्रभा मंच बेहतर मौका बनाने के लिए कार्य कर रहा है। कुशीनगर इसका कार्यालय खुल युवाओं को लाभ होगा। नवप्रभा मंच के अध्यक्ष आलोक तिवारी व उनकी पूरी टीम को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र ने कहा कि नवप्रभा मंच का कार्यालय कुशीनगर में खुलने से छात्र छात्राओं को अपने प्रतिभाओं को निखारने और उनके लिए उचित मंच पर उभारने का अवसर मिलेगा। आलोक कुमार तिवारी हमेशा पत्रकारों सुरक्षा सर्वोपरि भाव से जर्नलिस्ट्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन कुशीनगर संगठन के माध्यम से कार्य किया है।
अब इसका कुशीनगर में कार्यालय होने से संगठन को मजबूती मिलेगा। इससे पहले मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित तथा नारियल फोड़ कार्यालय का उदघाटन किया। अतिथियों का स्वागत व अन्त में आभार नवप्रभा मंच के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो अमृतांशु शुक्ल, प्रो रामभूषण मिश्र, डॉ निरंकार राम त्रिपाठी, प्रो गौरव तिवारी, प्रो अनुज कुमार, प्रो निगम मौर्य, डॉ यज्ञेश त्रिपाठी, डॉ रमेश विश्वकर्मा, सुमित त्रिपाठी, उमेशचन्द्र उर्फ कुन्नू जायसवाल, रामआधार यादव, विपिन बिहारी शुक्ल, दुर्गा शुक्ल, ईश्वर चन्द्र शुक्ल, ओमप्रकाश तिवारी, संजय पाण्डेय, रजत शुक्ल, मुकेश सिंह, विशाल तिवारी, आशुतोष तिवारी, प्रकाश भारती, गीता शर्मा, चंद्रपाल सिंह, अमरप्रकाश पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, आदित्य मिश्र, आलोक मणि त्रिपाठी, इरशाद, सुनील मिश्र, अतुल भारती, आदित्य सिंह, रवि पाठक, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।