मुंबई : लोकप्रिय शोज ‘भाबीजी घर पर हैं‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘घरवाली पेड़वाली‘ में इस हफ्ते हंसी, ड्रामा और रोमांच का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
दर्षकों को इस सप्ताह की कहानी में ढेर सारे रहस्य, गलत पहचान और हंसी से भरपूर हंगामा देखने का मौका मिलेगा।‘घरवाली पेड़वाली‘ के बारे में सीरत कपूर उर्फ सावी ने बताया कि, ‘‘सिनेमा हॉल में जीतू (पारस अरोड़ा) के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है।
उसकी नौकरी इस बात पर टिकी है कि उसकी पत्नी उसके बॉस को कितने अच्छे से डिनर खिलाती है। लेकिन गड़बड़ तब शुरू होती है जब हर बॉस एक अलग महिला को जीतू की पत्नी समझ लेता है।
अंत में, एक रहस्यमयी आत्मा के साये और टाइम-फ्रीज ट्विस्ट के कारण डिनर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है।‘इधर, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में गीतांजलि मिश्रा यानी राजेश ने बताया, ‘‘राजेष के पिता उसे एक कॉलोनी फंक्शन में डांस करने के लिए कहते हैं
जिससे घर पर तूफान खड़ा हो जाता है। हप्पू (योगेष त्रिपाठी) और अम्मा (हिमानी षिवपुरी) इसे खानदान की इज्जत के खिलाफ बताकर मना कर देते हैं।
इस बीच, चमची (जारा वारसी) का कॉलेज ऑडिशन में दिल टूट जाता है। इससे उसकी मुलाकात एक टेक-सेवी स्टूडेंट अमोल से होती है जिसका ठुकराया प्यार एक डरावने जुनून में बदल जाता है।

’उधर, ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में षिल्पा षिंदे उर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘मौसी (संगीता बालाचंद्रन) के जाने के बाद, मशहूर मॉडर्न कॉलोनी हवेली एक व्यस्त रिसॉर्ट में बदल जाती है,
जहाँ अजीबोगरीब मेहमानों का आना-जाना शुरू हो जाता है। मुसीबत तब शुरू होती है जब एक दुखी मेहमान अपनी मर चुकी पत्नी से बात करने के लिए पैसे देता है,
और विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अंगूरी (शिल्पा शिंदे) की मदद से नकली भूत बुलाने का प्लान बनाते हैं। उन्हें पता नहीं कि असली विद्या भाबी की आत्मा गलती से बाहर आ गई है!’’
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




