Search
Close this search box.

Thukra Ke Mera Pyar Disney+ Hotstar पर बना सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो

ठुकरा के मेरा प्‍यार: डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार

Share this post

फिल्म : Thukra Ke Mera Pyar Disney+ Hotstar पर बना सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो, यूपी की कहानी और बिहार की बेटी की झलक दिखाने वाला ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर दर्शकों के बीच रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर चुका है। यह शो पिछले चार सालों में डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार का सबसे ज्‍यादा सब्सक्राइब और 2024 का सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। शो की सफलता इस बात को प्रमाणित करती है कि दर्शकों के दिलों को छूने वाली कहानियां हमेशा सराही जाती हैं।

शो की अनोखी कहानी और बेहतरीन निर्माण :-

हॉटस्टार स्पेशल्स के बैनर तले बनी ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ को कमल पांडे ने लिखा है और श्रद्धा पासी जयरथ ने इसे निर्देशित किया है।

बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज के सचिन पांडे के प्रोडक्‍शन में यह शो एक मजबूत कहानी के साथ दर्शकों के सामने आया। यह कहानी प्‍यार, संघर्ष और समाज के बीच टकराव की है,

जिसने देश के हर कोने से दर्शकों का ध्‍यान खींचा है। ,, इस शो में धवल ठाकुर (कुलदीप कुमार) और संचिता बशु (शानविका) जैसे युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से जान डाल दी है।

वहीं, अनिरुद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी शो में अपनी दमदार भूमिकाओं से इसे और खास बना दिया।

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया :-

डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के हेड ऑफ हिंदी स्‍पेशल्‍स विवेक श्रीवास्‍तव ने कहा कि शो को मिली प्रतिक्रिया उम्मीद से कहीं ज्यादा है।

उनका मानना है कि ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ आज के युवाओं की भावनाओं और संघर्षों को बखूबी दर्शाता है। यह शो न सिर्फ आधुनिक प्रोडक्शन स्टाइल का उदाहरण है, बल्कि उभरते कलाकारों के लिए एक मंच भी है।

नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस :-

कुलदीप कुमार की भूमिका निभाने वाले धवल ठाकुर ने अपने किरदार को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए बेहद खास रहा।

वहीं, शानविका का किरदार निभाने वाली लोकप्रिय इंफ्लुएंसर और एक्‍टर संचिता बशु ने इस शो को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया। उनके अनुसार, यह शो लोकल कहानियों को नेशनल लेवल पर ले जाने का बेहतरीन उदाहरण है।

श्रद्धा पासी जयरथ ने शो की सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि इस शो ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली है।

दर्शकों के बीच शो की लोकप्रियता :-

‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ की कहानी यूपी के एक छोटे कस्‍बे की है, जिसमें समाज के रूढ़िवादी विचारों और युवा पीढ़ी की महत्वाकांक्षाओं के बीच संघर्ष को दिखाया गया है।

ठुकरा के मेरा प्‍यार: डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार
Thukra Ke Mera Pyar Disney+ Hotstar पर बना सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो

यह शो अपने रोमांचक घटनाक्रम और वास्तविक किरदारों के कारण हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आया है। खासकर डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार जैसे मंच पर इसे सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो बनाना एक बड़ी उपलब्धि है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]