Search
Close this search box.

छठ पर्व पर यात्रा की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए

छठ पर्व पर यात्रा की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए

Share this post

दिल्ली : देश के पूर्वी भागों में छठ पर्व मनाने जा रहे हजारों रेलयात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से Northern Railway (उत्तर रेलवे) ने दिल्ली मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक एवं समन्वित तैयारियाँ की हैं।

नए प्रवासी यातायात को ध्यान में रखते हुए New Delhi Railway Station पर एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा Anand Vihar Terminal और अन्य स्टेशनों पर अस्थायी टेंट होल्डिंग एरिया (टेंटेज) स्थापित किए गए हैं, ताकि आने-जाने वाले लोगों को आरामदायक एवं सुगम इंतज़ाम मिल सके।

इन होल्डिंग क्षेत्रों में यूटीएस टिकट काउंटर, एटीवीएम मशीनें, शौचालय, खानपान स्टॉल, “क्या मैं आपकी मदद कर सकता/सकती हूँ” सहायता बूथ और पीए सिस्टम जैसे सुविधाएं लगाई गई हैं।

साथ ही पर्याप्त रेलवे कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों, महिलाओं आदि का विशेष मार्गदर्शन कर रहे हैं। “सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा” के आदर्श वाक्य के साथ, दिल्ली मंडल के चिकित्सा विभाग ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर २४×७ प्राथमिक चिकित्सा बूथ तैयार कर दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, नई दिल्ली स्टेशन यात्रि सुविधा केंद्र सहित चार प्राथमिक चिकित्सा बूथ, पुरानी दिल्ली, हज़रत निज़ामुद्दीन, साहकूरबस्ती व गाजियाबाद स्टेशन पर एम्बुलेंस एवं प्रशिक्षित मेडिकल टीम मौजूद हैं।

इन सेवाओं से १६ अक्टूबर २०२५ से २१ अक्टूबर २०२५ के बीच ६३४ से अधिक रेलयात्रियों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल चुकी है। यात्रा आंकड़े भी उत्साहजनक रहे हैं।

२१ अक्टूबर २०२५ को दिल्ली क्षेत्र के इन छह प्रमुख स्टेशनों (नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, शकूरबस्ती, गाजियाबाद) से १,६९,९८६ अनारक्षित यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारम्भ की, जो पिछले वर्ष उसी तिथि (०१ नवम्बर २०२४) की तुलना में ५.६२ % अधिक है।

इसके अगले दिन, २२ अक्टूबर २०२५ को इन स्टेशनों से १,७१,७५३ अनारक्षित यात्रियों ने विदा ली  जो पिछले वर्ष ०२ नवम्बर २०२४ की इसी तिथि के मुकाबले ७.०१ % अधिक है।

छठ पर्व पर यात्रा की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए

यात्रा प्रबंधन के तहत, आज छठ पर्व के मद्देनज़र ६ गुजरने वाली विशेष ट्रेनों के अलावा दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों से ३० विशेष ट्रेनें चलाई गईं (नई दिल्ली से ९, दिल्ली जंक्शन से ३, आनंद विहार टर्मिनल से ८, हज़रत निज़ामुद्दीन से ३, शकूरबस्ती से ५, रोहतक से १ तथा शामली से १)।

आने वाली कल २४ अक्टूबर को इन प्रमुख स्टेशनों से अतिरिक्त १७ विशेष ट्रेनें संचालित होंगी। रेल प्रशासन ने इस प्रबंध में सुरक्षा, सुविधा और प्रवाह को केंद्र में रखा है ताकि छठ पर्व पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों को सहज, सुरक्षित एवं समयनिष्ठ यात्रा मिल सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन तैयारियों के माध्यम से यात्रियों को “घर की ओर मुस्कुराते पैरों से” लौटने का अवसर मिलेगा।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]