मानपुर सीतापुर : लेखराज चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाश ग्रामीणों की सतर्कता और हिम्मत से पकड़े गए। आहट पाकर जागे घरवालों ने टोकने पर जब बदमाशों को ललकारा, तो उन्होंने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस बीच घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। खुद को घिरता देख बदमाश भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा। हाथापाई में एक बदमाश भाग निकला, जबकि पकड़े गए बदमाश की रस्सी से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
बाद में पुलिस ने दूसरे साथी को भी दबोच लिया। रसूलापुर निवासी रवींद्र कुमार ने सीतापुर-बिसवां मार्ग किनारे अपने खेत पर मकान बनाया है और वहीं रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात तक गांव के लोग उनके घर पर बैठकर क्रिकेट मैच देख रहे थे।
उसके बाद सभी सो गए। रवींद्र का कहना है कि बीते तीन दिनों से कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही इलाके में देखी जा रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही पुलिस को दी थी।
इसी वजह से वह सतर्क थे। रात करीब 1:15 बजे अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी। रवींद्र बरामदे की लाइट बंद करके अंधेरे में कुर्सी पर बैठे थे। तभी उन्होंने बदमाशों को आपस में गाली-गलौज करते और नागेंद्र का नाम लेते सुना। शोर सुनकर उनकी भाभी भी जाग गईं और चिल्लाईं।
यह देख बाकी घरवाले भी इकठ्ठा हो गए। रवींद्र ने जैसे ही बदमाश को ललकारा, उसने असलहा तान दिया। मगर हिम्मत दिखाते हुए रवींद्र ने उसे दबोच लिया।
हाथापाई में बदमाश का असलहा नीचे गिर गया। इसी दौरान उसका साथी भाग निकला। शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में इलाके में चोर पकड़े जाने की खबर फैल गई।
सीओ प्रभारी मानपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मौके पर पकड़े गए चोर की पहचान धर्मेंद्र उर्फ निजाम बंजारा निवासी मितौली (खीरी लखीमपुर) के रूप में की। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी का नाम कफील निवासी गुलजार पुरवा थाना मानपुर बताया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों से गिरोह और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।