कसया कुशीनगर : श्रीमती सावित्री देवी महिला महाविद्यालय, धनहा जौरा बाजार में स्वर्गीय डॉ. उदयनारायण द्विवेदी की 24वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, सहभोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने स्व.द्विवेदी के प्रतिमा पुष्पार्जन कर श्रद्धा अर्पित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक मणि त्रिपाठी सांसद देवरिया ने स्व. डॉ. उदयनारायण द्विवेदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सेवा को अपना जीवन लक्ष्य बनाया। उनका योगदान क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा।
विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुशवाहा (विधायक, कुशीनगर) ने कहा कि स्व. डॉ. द्विवेदी जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए धरोहर होते हैं, जिनकी सोच और विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
वहीं दुर्गेश राय (जिलाध्यक्ष, भाजपा कुशीनगर) ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा कर उन्हें स्मरण करना सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षगण शेषनाथ मिश्र, मन्नू मिश्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी, वरिष्ठ नेता महेंद्र उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक हिरण्यगर्भ द्विवेदी एवं ज्ञानेश्वर द्विवेदी ’दीपक’ ने अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा“पिताजी का जीवन शिक्षा, सेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित था।
वे सदैव कहते थे कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है, जब अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और संवेदना पहुँचे। उनकी पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए । अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




