मुंबई : मुलुंड कांग्रेस द्वारा सेवक संस्था के सहयोग से संजय गाँधी नगर, बाबू जगजीवन राम नगर, डंपिंग रोड़, मुलुंड प. के रहिवासियो हेतु छाता वितरण का कार्यक्रम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर हॉल, मुलुंड प. पर अरविंद यादव एवं राकेश राघवन द्वारा आयोजित किया गया l
इस अवसर पर प्रमुख Guest के रूप में चरण सिंह सप्रा (कार्याध्यक्ष मुंबई कांग्रेस ), डॉ. बाबूलाल सिंह (वरिष्ठ कांग्रेस नेता ),किशोर मुंडेकल (सचिव ), भरत सोनी (प्रवक्ता ) उत्तम गीते (कार्याध्यक्ष ई. मु. जिला ), नीता जोशी (महिला अध्यक्ष ),
कांग्रेस नेता संतोष सोनावणे, हरीश गुप्ता,हीरालाल भणगे, कमल Chandan Shive संतोष गांवकर,अतुल जोशी उपस्थित रहे l इस opportunity पर 200लोगों को अतिथियों द्वारा छाता वितरण किया गया l

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।