नई दिल्ली : 24 अक्टूबर 2025 छठ महापर्व के अवसर पर उत्तर रेलवे ने इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियाँ की हैं।
त्योहारों के इस व्यस्त मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से संभालने के लिए भारतीय रेलवे देशभर में 12,000 से अधिक विशेष रेलगाड़ियाँ चला रहा है।
इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने गुरुवार को 30 और शुक्रवार को 28 विशेष रेलगाड़ियाँ सफलतापूर्वक संचालित कीं, जिससे छठ मनाने के लिए बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली।
दिल्ली क्षेत्र से आज चलाई गई 28 विशेष ट्रेनों में नई दिल्ली स्टेशन से 8 निर्धारित और 1 ऑन–डिमांड ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल से 7, शकूरबस्ती से 5, दिल्ली जंक्शन से 3, हजरत निज़ामुद्दीन से 2, जबकि शामली और रोहतक से एक–एक विशेष ट्रेन रवाना हुई। इन ट्रेनों को विशेष रूप से पूर्वांचल, मिथिलांचल और मगध क्षेत्र के प्रमुख शहरों के लिए नियोजित किया गया है,
ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से अपने घर पहुँच सकें। स्टेशन बने संस्कृति और आस्था का संगम उत्तर रेलवे ने इस वर्ष एक अनूठा सांस्कृतिक प्रयोग किया है
दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर घोषणा प्रणालियों के माध्यम से पारंपरिक भोजपुरी छठ गीत बजाए जा रहे हैं। नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निज़ामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे व्यस्त स्टेशनों पर जब ट्रेनें रवाना होती हैं,
तो पृष्ठभूमि में गूंजती छठ की लोकधुनें यात्रियों को अपने प्रदेश की संस्कृति और त्योहार की भावना से जोड़ देती हैं। यह पहल न केवल यात्रा अनुभव को भावनात्मक रूप से समृद्ध करती है,
बल्कि यात्रियों को ‘घर लौटने’ का वास्तविक अहसास भी कराती है। यात्रियों ने जताई संतुष्टि बिहार के अभयपुर जा रही कुसुम देवी ने कहा, “स्टेशन पर जब छठ गीत बजते हैं,
तो लगता है जैसे हम पहले से ही घर पहुँच गए हैं। इस बार रेलवे की व्यवस्था बहुत बेहतर है।” वहीं सीवान की कुमारी शोभा ने कहा, “छठ हमारे जीवन का सबसे पवित्र पर्व है, और रेलवे ने इसे यादगार बना दिया।

सीवान के ही यात्री संदीप कुमार सिंह ने सफाई, अतिरिक्त टिकट काउंटर और मोबाइल शौचालय जैसी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए त्योहार को सुविधाजनक और आनंददायक बना दिया है। उत्तर रेलवे ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में भी इसी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक अनुभव को प्राथमिकता देगा, ताकि छठ पर्व का यह सामूहिक उत्सव और भी गरिमामय बन सके।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



