मुंबई : AIMIM से विजय उबाले की जीत ने बदली राजनीति . की स्थानीय राजनीति में इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक नई राजनीतिक लकीर खींच दी है।
पार्टी से हिंदू उम्मीदवार विजय उबाले की जीत ने राजनीतिक विश्लेषकों और आम जनता दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रभाग क्रमांक-140 से चुनाव लड़ते हुए विजय उबाले ने कुल 16 प्रत्याशियों को पराजित कर 4,945 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज की।
इस वार्ड में कुल 25,950 वोट डाले गए, जिनमें लगभग 20 प्रतिशत मत उबाले को मिले। उल्लेखनीय बात यह है कि इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक मानी जाती है,
इसके बावजूद AIMIM ने एक हिंदू चेहरे को जिताकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। विजय उबाले शैक्षणिक रूप से सोमैया कॉलेज से बीएससी हैं और पेशे से शिक्षक हैं।
वे वर्षों से ट्यूशन क्लासेस के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों से जुड़े रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता घर-घर तक पहुंची। स्थानीय लोगों के अनुसार, उनका सरल स्वभाव और जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बना।
AIMIM के प्रभाग अध्यक्ष दिलशाद अंसारी का कहना है कि वार्ड में हिंदू-मुस्लिम मतदाताओं का अनुपात लगभग समान है और जनता ने व्यक्ति को देखकर मतदान किया।
वहीं, उबाले की सादगी की चर्चा तब और तेज हो गई जब यह सामने आया कि नामांकन के समय उनके पास वकील की फीस तक के पूरे पैसे नहीं थे।

चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की विशाल रैली ने भी माहौल को निर्णायक रूप से प्रभावित किया। करीब 50 हजार लोगों की मौजूदगी वाली इस रैली ने खासकर युवाओं में उत्साह भर दिया, जिसका सीधा लाभ विजय उबाले को मिला। यह जीत न सिर्फ AIMIM के लिए बल्कि मुंबई की राजनीति में बदलते जनमत का संकेत भी मानी जा रही है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




