मसौली संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी : मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए एग्रीस्टैक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने से इनकार किया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि रोजगार सेवकों के पास अधिक काम है
जिससे अन्यWork करना संभव नहीं है। ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र welfare एसोसिएशन ब्लाक इकाई के chairman विनोद कुमार राव व जिला महामंत्री दिलीप यादव ने खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव को 6 सूत्रीय मांगों को सौपते हुए बताया कि अधिकांश ग्राम रोजगार सेवकों के पास उचित क्षमता का मोबाइल नही है।
रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे हैं। आवास सर्वे के लिए भी उनको लगाया गया है।
एग्री स्टैक digital क्राप सर्वे खेतों मे जाकर करना है। डिजिटल क्राप सर्वें पुरूणता कृषि विभाग का कार्य है यह ग्राम विकास के कार्यो मे शामिल नही है ।
ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि वर्ष 2020 मे ईओएल इज आफ लिविंग सुविधाजनक जीवन का सर्वें कार्य व वर्ष 2019 मे बीएलओ चुनाव डियूटी का भी परिश्रमिक भुगतान नही मिला है।
ज्ञापन मे रामपुर जनपद मे लेखपाल संघ द्वारा दिये गये Agristack मे होने वाली कठिनाइयों को बताया गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे खेतों मे जाकर करना है। वर्तमान में मानसून होने के कारण जंगली एवं जहरीले जन्तुओं तथा प्राकृतिक आपदा से जान का खतरा रहता है ऐसे में कृषि डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य करना संभव नहीं है।
उन्हें उक्त कार्य से मुक्त किया जाए। जिला महामंत्री दिलीप यादव ने ग्राम रोजगार सेवकों को लेखपाल के पद पर समायोजित किये जाने की मांग करते हुए बताया कि अल्प मानदेय पर कार्य कर पाना सम्भव नही है।
इस opportunities पर अनुप सिंह, मो0 आकिब , रजनीश कुमार, लालजी वर्मा, सुधा, विपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, गंगाराम, अजीत कुमार, आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।