Search
Close this search box.

डीजे बन्द करने व दहेज़ की मांग के कारण बिना दुल्हन के बारात लोटी

डीजे बन्द करने व दहेज़ की मांग के कारण बिना दुल्हन के बारात लोटी

Share this post

मसौली संवाददाता रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी : डीजे की सनक दहेज का लालच सामाजिक संवेदनहीनता ने नही उठने दी दुल्हन की डोली बारात आने से पहले चचेरे भाई की हुई मौत से गमगीन महौल मे डीजे बजाने की जिद पर अड़े बाराती बिना दुल्हन बारात वापस लेकर चले गये दुल्हन के पिता ने पुलिस मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।

बताते चले कि पूर्व से तय शादी की तारीख के मुताबिक रविवार की देर शाम  बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम तूलीपुर निवासी राजू के पुत्र सुरज की बारात धूमधाम डीजे की धुन पर थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरी निवासी राजेश के यहां आयी थी

द्वारचार के बाद बारातियों द्वारा डीजे पर फरमाइशी गाने बजाने पर दुल्हन पूजा के पिता राजेश ने बारातियों से गुहार लगायी कि आज ही परिवार मे एक जवान लड़के की मौत हो गयी

इसलिए डीजे न बजाओ लेकिन नशे मे धुत बाराती नही माने और डीजे बजाने को लेकर वाद विवाद होने लगा जिसपर बाराती बिना शादी के दहेज की मांग पर अड गये और बिना दुल्हन बारात वापस लेकर चले गये।

5 दिन पूर्व दादी एव शादी के दिन चचेरे भाई की मौत से गमगीन था दुल्हन का परिवार 5 दिन पूर्व दुल्हन पूजा की 50 वर्षीय दादी प्रेमा की बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी

परिवार के मुखिया राजेश की माता की मौत से परिवार गमगीन था शादी के दिन 15 वर्षीय चचेरे भाई की मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया था

डीजे बन्द करने व दहेज़ की मांग के कारण बिना दुल्हन के बारात लोटी

लेकिन पूर्व से तय शादी के अनुसार बारात आयी द्वारचार के बाद भी तेज आवाज मे बज रहे डीजे को बंद करने के लिए लड़की के पिता राजेश ने मिन्नत की जिसपर बाराती नही माने और दहेज मे 50 हजार की नगदी व सोने की चेन मागने लगे जिस पर घराती एव बारातियों के बींच विवाद होने लगा और बराती बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर चले गये। सोमवार की देर शाम दुल्हन के पिता ने थाने मे तहरीर दी है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]