प्रयागराज । विश्व मृदा दिवस 2024 के उपलक्ष पर क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम विकासखंड प्रतापपुर जनपद प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू फार्मा ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट कॉर्डेट द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र जानकारी दी की जीवन में मिट्टी के महत्व के बारे में बताने और इसके गुणवत्ता को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
विश्व मृदा दिवस 2024 की थीम ‘मिट्टी की देखभाल: माप, निगरानी, प्रबंधन’ रखा गया है। जो कि मिट्टी की विशेषताओं को समझने और खाद्य सुरक्षा के लिए स्थायी मृदा प्रबंधन पर जोर देता है।
विश्व मृदा दिवस के इतिहास को बताते हुए जानकारी दी की अंतर्राष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ ने साल 2002 में 5 दिसंबर के दिन पहली विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाने की सिफारिश की थी।
जिसका समर्थन बाद में एफएओ ने भी किया। जून 2013 में, एफएओ सम्मेलन ने सर्वसम्मति से विश्व मृदा दिवस का समर्थन किया और उसके बाद 68वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से औपचारिक रूप से अपनाने के लिए सिफारिश की।
जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 2013 से हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मानने की घोषणा कर दी। इफको के उत्पाद नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी मृदा संरक्षण के लिए एवं मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए बहुत ही कारगर उर्वरक हैं ।
इसी क्रम में जैव उर्वरक इकाई प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने मृदा संरक्षण हेतु जैव उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी देते हुये बताया कि गोबर की सडी हुई खाद के साथ मिलाकर जैव उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए।
इससे खेत की मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ेगी और मित्र जीवों की संख्या बढ़ेगी तथा रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता भी कम होगी इससे मृदा प्रदूषण नहीं होगी।
कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ कृषक रवी प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित कृषकों को टमाटर की पौध नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई साथ में जैव अपघटक का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।