कन्नौज : जिले के तिर्वा नगर से गुरुवार सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवा मेडिकल व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस घटना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिर्वा नगर के इंद्रानगर मोहल्ले में रहने वाले मयंक गुप्ता, स्वर्गीय बसंत गुप्ता के पुत्र थे।
वे अपने चाचा राजेश गुप्ता उर्फ लल्लू के साथ रहते थे और खैरनगर मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठान “मयंक मेडिकल स्टोर” के माध्यम से दवाओं के थोक व्यापार से जुड़े हुए थे।
मयंक नगर में एक मेहनती और मिलनसार युवा व्यापारी के रूप में जाने जाते थे। गुरुवार सुबह करीब सात बजे मयंक को अचानक बेचैनी महसूस हुई और सीने में तेज दर्द उठने लगा।
उनकी हालत बिगड़ती देख परिजन और आसपास के लोग उन्हें तुरंत तिर्वा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। सूचना मिलते ही नगर के कई लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
मयंक को कॉलेज की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया, जहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल को जानकारी दी गई।
इसके बाद मयंक को आईसीयू में शिफ्ट कर वेंटिलेटर पर रखा गया। इसी दौरान अस्पताल परिसर और आईसीयू के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई,
जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर मयंक की जान नहीं बचा सके और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मौत के बाद परिजनों और मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि आईसीयू में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और ऑक्सीजन फ्लो कम होने के कारण मयंक की जान चली गई।
वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्राचार्य सीपी पाल ने स्पष्ट कहा कि यदि ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होती तो वेंटिलेटर पर उपचार संभव ही नहीं था।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक इमरजेंसी से लेकर आईसीयू तक लगातार इलाज किया गया, लेकिन मरीज की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

डॉक्टरों द्वारा मृत्यु की पुष्टि के बाद परिजन शव को लेकर घर लौट आए। दोपहर में मयंक की मां के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
अविवाहित बेटे की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दुखद घटना के चलते नगर के कई प्रतिष्ठान भी शोक स्वरूप बंद रहे। दोपहर करीब तीन बजे मयंक का अंतिम संस्कार किया गया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




