Search
Close this search box.

बच्चों से श्रम कराने वाले 8 सेवायोजकों को नोटिस

Share this post

महमूद आलम

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग के नेतृत्व में, चाइल्ड लाइन और संवाद सामाजिक संस्थान व एनजीओ की संयुक्त टीम ने आज देवा बाजार व फतेहपुर बाजार में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया।

जिसमें कई दुकानो पर छापेमारी कर कुल 08 बाल/किशोर श्रमिको को कार्य करते पाये जाने पर सेवायोजकों के खिलाफ बाल श्रम एक्ट 1986 के तहत नियमानुसार नोटिस भेजी गई गयी।

इस ऑपरेशन में श्रम प्रवर्तन ऑफिसर मोहन लाल यादव तथा योगेश दीक्षित के साथ child helpline के जिला समन्वयक मनोज कुमार व संवाद सामाजिक संस्थान के जिला समन्वयक विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त करना है।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]