लखनऊ । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा ज्येष्ठ माह के पांचवे मंगलवार को आयोजित भव्य भंडारे का शुभारंभ किया।
यह आयोजन यूपी प्रेस क्लब परिसर में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
भंडारे की शुरुआत विधिवत रूप से भगवान श्रीराम एवं बजरंगबली की पूजा-अर्चना से हुई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पूरा कार्यक्रम श्रद्धा, आस्था और सेवा भाव से परिपूर्ण रहा।इस अवसर पर प्रदेश के कई प्रमुख राजनेता एवं पदाधिकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
यूपी विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राकेश सचान, संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, दानिश आज़ाद अंसारी, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में प्रमुख सचिव (गृह एवं सूचना) संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे, प्रमुख सचिव विधायी जेपी सिंह, पीसीएस संघ के संरक्षक बाबा हरदेव सिंह, विशेष सचिव ऊर्जा राजकुमार शर्मा, निदेशक रेशम सुनील कुमार वर्मा, विशेष सचिव कृषि रविंद्र सिंह और अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी प्रमुख रूप से शामिल रहे।इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष औपचारिक स्वरूप प्रदान किया।
इसके साथ ही सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, पीके द्विवेदी, और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अग्निहोत्री ने भी आयोजन में भाग लिया।भंडारे में राजनीतिक विविधता देखने को मिली।
समाजवादी पार्टी से राजेंद्र चौधरी, जूही सिंह, सोनू यादव और अरविंद सिंह गोप; राष्ट्रीय लोक दल से अनिल दुबे, रोहित अग्रवाल और मनोज सिंह; राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह तथा कांग्रेस पार्टी से अंशु अवस्थी, अमरनाथ अग्रवाल, ओंकार सिंह और वीरेंद्र मदान जैसे कई प्रमुख नेताओं ने भी भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
इस बड़े आयोजन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री देवराज सिंह, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह एवं महामंत्री विश्वदेव राव द्वारा किया गया।भंडारे में श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में यूनियन से जुड़े सभी पत्रकारों, स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लखनऊ के हृदयस्थल प्रेस क्लब में आयोजित यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का संदेश भी छोड़ गया।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।