Search
Close this search box.

बाल दिवस पर ‘बड्स एंड ब्लॉसम’ की भव्य प्रदर्शनी ने लखनऊ का दिल जीता

Buds and Blossom School Lucknow

Share this post

लखनऊ : बाल दिवस के पावन अवसर पर, बाला कदर रोड स्थित प्रतिष्ठित बड्स एंड ब्लॉसम स्कूल में आज वेस्ट मटेरियल से बनी आकर्षक मॉडलों की भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस रचनात्मक मेले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं को कलात्मक रूप देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्षद सैयद यावर हुसैन रेशु और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अब्दुल वहीद ने फीता काटकर किया।बच्चों ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों की मदद से तैयार किए गए मॉडलों को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाने वाले मॉडल जैसे गोल्डन टेंपल, जालियां वाला बाग, और वाघा बॉर्डर विशेष रूप से दर्शनीय रहे।

Buds and Blossom School Lucknow

इसके अलावा, छात्रों ने लेयर्स ऑफ द अर्थ, जटिल कंप्यूटर, विज्ञान, और गणित के प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ शानदार जूट वर्क को भी प्रदर्शित किया।

छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगी तितली, गाजर, पशु-पक्षी, और फल-फूलों के छोटे क्राफ्ट मॉडल बनाकर सबका मन मोह लिया। विभिन्न विषयों पर बनी आकर्षक रंगोलियां भी दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं।

प्रदर्शनी के साथ-साथ, स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों ने लगाए गए खान-पान के स्टालों पर विभिन्न व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर स्कूल के मैनेजर सर्वजीत सिंह और चेयरमैन श्रीमती रंजीता सिंह ने बच्चों और पूरे स्कूल स्टाफ के रचनात्मक कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा घोषाल ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रदर्शनी लगभग 27 वर्षों से स्कूल की एक गौरवशाली परंपरा रही है।

उन्होंने बच्चों, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि “इतने कम समय में सभी ने बहुत अच्छी तैयारी की है,

Buds and Blossom School Lucknow

जिसकी दर्शकों ने बड़ी प्रशंसा की है।प्रधानाचार्य ने कहा कि सुंदर मॉडल बनाने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की सफलता में उप प्रधानाचार्य रजिया बेगम, रिहाना रिजवी, और टीचर्स पूजा बत्रा, नीलम रानी, इशरत जहां, क्रिस्टीना, जहरा, मानसी गुरुनानी, शालिनी मिश्रा, संगीता गुप्ता, मिस्बाह इकबाल, नाजिया, नीरज गुप्ता, फरजाना, उज़मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]