मुंबई : दुनियाभर में जब पहाड़ों की खूबसूरती और शांत माहौल का जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में एण्डटीवी के मशहूर कलाकार भी बता रहे हैं
कि वो क्यों पहाड़ों के दीवाने हैं। आगामी शो ‘घरवाली पेडवाली‘में जीतू का किरदार निभा रहे पारस अरोड़ा कहते हैं, ‘‘पहाड़ों का मेरे दिल में एक अलग ही स्थान है- वे मुझे हर पल जीने, सुकून महसूस करने और बिल्कुल आज़ाद होने का एहसास कराते हैं।
मैं पूरी तरह से ‘माउंटेन पर्सन हूं! ट्रेकिंग करना, नए रास्तों को खोजना और घुमावदार सड़कों पर बाइक चलाना मुझे बेइंतहां खुशी देता है। मेरे लिए पहाड़ सिर्फ़ मंज़िल नहीं हैं;
वे थेरेपी, रोमांच और शांति- तीनों का मेल हैं।’इसी तरह ‘हप्पू की उलटन पलटन‘में कमलेश का किरदार निभा रहे संजय चौधरी बताते हैं, ‘‘मुझे हमेशा से पहाड़ी इलाकों का बहुत शौक रहा है।
प्रकृति के बीच रहने में एक अलग ही सुकून होता है, और साथ ही थोड़ा रोमांच भी। मुझे पहाड़ हमेशा याद दिलाते हैं कि जिंदगी की असली खूबसूरती उन्हीं छोटे-छोटे, लम्हों में छुपी होती है जो दिल को छू जाएं।
उधर, ‘भाबीजी घर पर हैं की चहेती अनीता भाबी यानी विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मेरे लिए पहाड़ों में ट्रेकिंग हमेशा रोज़मर्रा की भागदौड़ से निकलने का सबसे अच्छा तरीका रही है। पहले मैं अक्सर ट्रेक पर जाती थी,
खासकर बरसात के मौसम में-भीगी मिट्टी की खुशबू, हरी-भरी पगडंडियाँ और झरनों की आवाज़ पूरे अनुभव को जादुई बना देते थे। मुझे पहाड़ों की अनिश्चितता पसंद है कि वो आपको एक साथ विनम्र भी बनाते हैं

और ऊर्जा से भर भी देते हैं। चाहे लंबी नेचर-वॉक हो या किसी पहाड़ी कैफे में बैठकर बादलों को आते देखना, पहाड़ हमेशा याद दिलाते हैं कि हम कितने छोटे हैं, फिर भी इस खूबसूरत दुनिया से कितने गहराई से जुड़े हुए हैं।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




