तुलसीपुर बलरामपुर : कंपोजिट विद्यालय जद्दापुर, विकास खंड तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की रचित कविताओं का सस्वर पाठ किया गया तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर उनके विचारों और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम चंद गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन परिचय, उनके संघर्षपूर्ण राजनीतिक सफर, प्रधानमंत्री के रूप में किए गए ऐतिहासिक कार्यों एवं उनकी प्रसिद्ध साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

उन्होंने अटल जी को राष्ट्रसेवा, सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य गणमान्य अभिभावकों की सराहनीय उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को नैतिक एवं बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी बताया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




