Search
Close this search box.

क्लैट परीक्षा में गोयल कैंपस के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

Jaipuria Goel Campus

Share this post

लखनऊ : क्लैट परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को घोषित किए गए, जिसमें सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस, जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।

इस प्रतिष्ठित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में बारहवीं कक्षा (मानविकी वर्ग) के छात्र ओजस दीक्षित ने ऑल इंडिया रैंक 23 प्राप्त कर लखनऊ में प्रथम स्थान और पूरे उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया।

उनकी यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनी है। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा अदिति सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 157 और गर्ल्स कैटेगरी में 58वीं रैंक अर्जित की।

अदिति की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर परिश्रम और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

दोनों विद्यार्थियों ने हजारों प्रतियोगियों के बीच अपनी मेहनत और लगन से विशेष स्थान बनाया। इसके अतिरिक्त, देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली (NLU Delhi) की प्रवेश सूची में भी दोनों छात्रों ने अपनी जगह सुनिश्चित की।

Jaipuria Goel Campus

ओजस दीक्षित ने NLU Delhi में 59वीं रैंक प्राप्त की, जबकि अदिति सिंह ने 306वीं रैंक हासिल कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक बार फिर प्रमाणित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी इस असाधारण सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ओजस और अदिति की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगी।

निस्संदेह, गोयल कैंपस के इन होनहार छात्रों की सफलता विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और आने वाली पीढ़ियों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करती रहेगी।

 

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]