रांची : किचन अप्लायंसेस में तकनीक के विस्तार के साथ घरेलू किचन अब केवल खाना बनाने की जगह नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित और समझदार सिस्टम के रूप में विकसित हो रहा है।
उन्नत विज़न तकनीक से लैस रेफ्रिजरेटर और अन्य किचन उपकरण अब खाने-पीने की चीज़ों को पहले से कहीं अधिक सटीकता के साथ पहचान सकेंगे, जिससे घर में रखी सामग्री की सही जानकारी मिलती रहेगी और फूड मैनेजमेंट आसान होगा।
इस तकनीकी व्यवस्था में सैमसंग ने गूगल की उन्नत क्षमताओं और गूगल जेमिनी के सहयोग से ऐसे समाधान विकसित किए हैं, जो पैकेटबंद और ताज़ा दोनों तरह की खाद्य सामग्री को स्वतः पहचानकर सूची अपडेट करने में मदद करते हैं,
जिससे उपयोगकर्ता को बार-बार मैन्युअल एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही किचन स्टोरेज को और बेहतर बनाने के लिए ‘बीस्पोक एआई वाइन सेलर’ को भी शामिल किया गया है,
जहां बोतलों के लेबल स्कैन होते ही उनकी जानकारी, स्टोरेज लोकेशन और फूड-पेयरिंग से जुड़े सुझाव उपलब्ध हो जाते हैं। डिजाइन के स्तर पर भी किचन अप्लायंसेस को एक समान और आधुनिक लुक देने पर जोर दिया गया है,

ताकि किचन स्पेस अधिक प्रीमियम और सुव्यवस्थित नजर आए। इस पहल को लेकर कंपनी के डिजिटल अप्लायंसेस बिज़नेस के आरएंडडी प्रमुख जियोंग सेउंग मून ने संक्षेप में कहा कि नई तकनीकों के माध्यम से उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के किचन अनुभव को अधिक सहज, उपयोगी और आधुनिक बनाना प्राथमिकता है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




