मुंबई : स्नेहा सिद्धार्थ कसारे को मिल रहा जनता का समर्थन . महानगर पालिका के चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है ,धारावी के वार्ड क्रमांक 186 की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए की अधिकृत उम्मीदवार स्नेहा सिद्धार्थ कसारे का प्रचार जैसे जैसे जोर पकड़ता जा रहा है
वैसे वैसे उनकी सभाओं और पदयात्राओं में जनता की भीड़ उमड़ने लगी है , स्नेहा सिद्धार्थ कसारे एक युवा और शिक्षित उम्मीदवार है, उनके क्षेत्र में मिली जुली आबादी है ,
दुसरा उन्हें स्थानीय और शिक्षित होने का लाभ मिल रहा है, स्नेहा का कहना है कि उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताने की जरूरत नहीं है ,समस्याओं को बचपन से झेलती आई हैं।
इन समस्याओं के निवारण की जिद ने उन्हें नगरसेवक का चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया है इसके अलावा स्थानीय जनता ने प्रेम पूर्वक आग्रह किया कि जनता के लिए वो चुनाव लड़ें , इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि वो जीत कर क्या काम करना चाहेगी ?
जवाब में उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं के अलावा बहुत योजना है जैसे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए घरेलू लघु उद्योग, विद्यार्थियों के लिए वाचनालय , पुस्तकालय , वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंच ,सिलाई कढ़ाई जैसे उद्योग जिससे वो स्वावलंबी बन सके , स्नेहा के अनुसार इलाके में ना तो खेलने के गार्डन हैं और अच्छे स्कूल भी नहीं हैं ,
इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी ,आत्मविश्वास से परिपूर्ण सुशिक्षित कुमारी स्नेहा सिद्धार्थ कासारे की सभाओं और पदयात्राओं में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है,

प्रचार रैली 11 को, आठवले होंगे शामिल स्नेहा सिद्धार्थ कासारे की प्रचार रैली 11 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के नेतृत्व में निकाली जाएगी जिसमें राहुल शेवाले के शामिल होने की उम्मीद है ,
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




