रांची : Coca-Cola के सहयोग से फीफा ट्रॉफी वर्षों बाद भारत आई . फीफा वर्ल्ड कप 2026 से पहले ओरिजनल फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत पहुँची है, जो 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद देश में लौटी है।
इस वैश्विक ट्रॉफी टूर के माध्यम से भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतीकों में से एक को करीब से देखने का अवसर मिल रहा है।
यह ट्रॉफी टूर फीफा और कोका-कोला के बीच 50 वर्षों से अधिक पुरानी साझेदारी का हिस्सा है, जिसे वैश्विक खेल जगत की सबसे लंबे समय तक चलने वाली साझेदारियों में गिना जाता है।
टूर के तहत यह ट्रॉफी दुनिया भर के 30 फीफा सदस्य देशों में 75 से अधिक पड़ावों और 150 से ज्यादा दिनों की यात्रा करेगी। 18 कैरेट सॉलिड गोल्ड से बनी और 6.175 किलोग्राम वज़न वाली यह ट्रॉफी वर्ष 1974 से अपने वर्तमान स्वरूप में है,
जिसे दो मानव आकृतियों के डिज़ाइन में तैयार किया गया है जो ग्लोब को थामे हुए हैं। इस अवसर पर संकेत रे (प्रेसिडेंट, कोका-कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया) ने कहा कि फीफा के साथ दशकों पुरानी साझेदारी के ज़रिये ऐसे ऐतिहासिक खेल क्षणों को भारतीय दर्शकों तक पहुँचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रॉफी टूर का उद्देश्य देश में फुटबॉल के प्रति उत्साह को नई ऊर्जा देना और युवाओं को खेलों से जोड़ना है। साथ ही, कंपनी की ओर से ट्रॉफी टूर के दौरान स्वच्छता और ज़िम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने की पहल भी की जा रही है,
जिसके तहत बड़े सार्वजनिक आयोजनों में कचरे के पृथक्करण और स्वच्छ वातावरण को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। यह ट्रॉफी टूर देश में फुटबॉल संस्कृति के उत्सव के रूप में देखा जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार, ट्रॉफी टूर के ज़रिये विभिन्न आयु वर्ग के प्रशंसकों को खेल से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस पहल से जमीनी स्तर पर फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
टूर के दौरान प्रशंसकों के लिए जागरूकता और सहभागिता से जुड़े कई गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं। खेल प्रेमियों के बीच इस ऐतिहासिक ट्रॉफी की झलक को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




