मुंबई : वार्ड 137 में निजामुद्दीन राईन ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला . जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार जोर पकड़ गया है।
मानखुर्द-शिवाजी नगर में प्रभाग 134 से कांग्रेस ने बेनजीर इरफान दिवटे को मैदान में उतारा गया है। यहां उनका मुकाबला सपा की पूर्व नगरसेविका सायरा फहद आज़मी से है। इस सीट को कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। वहीं AIMIM ने भी मेहजाबीन अतीक अहमद खान को उतारा है।
प्रभाग 136 : AIMIM भी मानखुर्द-शिवाजी नगर में किस्मत आजमा रही है। पार्टी ने जमीर

कुरैशी को उम्मीदवार बनाया है। जमीर कुरैशी पहले सपा में रहे हैं और क्षेत्र में उनकी सक्रियता के चलते यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बनती दिख रही है।
यहां सपा से रुकसाना नाजिम सिद्दीकी मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस साहेबे आलम चुनाव लड़ रहे है। प्रभाग 137: कांग्रेस ने प्रवक्ता निजामुद्दीन राईन को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है।
प्रभाग 137 को बचाने के लिए सपा ने महफूज़ आज़मी को उम्मीदवार बनाया है। विधायक अबू असीम आज़मी खुद यहां प्रचार में सक्रिय हैं। प्रभाग 139: यहां भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
यहां शिवसेना शिंदे गुट की जरीना अख्तर कुरैशी, एनसीपी (AP) नागरत्ना बनकर और सपा की तस्नीम मोहम्मद के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना जताई जा रही है।

वैसे चुनाव प्रचार जैसे जैसे जोर पकड़ता जा रहा है मतदाता भी अपने अपने उम्मीदवारों के पीछे पूछे घूम रही है , निजामुद्दीन राईन के साथ जनता के साथ साथ उलेमा और मौलाना भी प्रचार करते नजर आ रहे हैं ,
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



