लखनऊ : बंधन म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को कीमती धातुओं में निवेश का आसान और आधुनिक विकल्प देने के उद्देश्य से दो नए फंड ऑफ फंड्स (FOF) लॉन्च किए हैं। इनमें बंधन गोल्ड ईटीएफ एफओएफ और बंधन सिल्वर ईटीएफ एफओएफ शामिल हैं।
ये दोनों ओपन-एंडेड योजनाएं हैं, जिनका मकसद निवेशकों को सोने और चांदी में पारदर्शी, सुरक्षित और किफायती तरीके से निवेश का अवसर प्रदान करना है।
इन योजनाओं के लिए नया फंड ऑफर (एनएफओ) सोमवार, 12 जनवरी 2026 से खुलेगा और मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को बंद होगा।
निवेशक इनमें लाइसेंस प्राप्त म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, निवेश सलाहकार, ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म या बंधन म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विशाल कपूर ने बताया कि सोना और चांदी किसी भी निवेश पोर्टफोलियो में संतुलन और स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि फिजिकल गोल्ड या सिल्वर में निवेश करने पर शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सुरक्षित भंडारण और दोबारा बेचने जैसी कई व्यावहारिक चुनौतियां होती हैं। वहीं, ईटीएफ में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है,
जो हर निवेशक के पास नहीं होता। फंड ऑफ फंड स्ट्रक्चर इन सभी बाधाओं को दूर करता है। इसमें निवेश की शुरुआत मात्र ₹1,000 से की जा सकती है

और ₹100 से एसआईपी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे छोटे निवेशक भी अनुशासित तरीके से निवेश कर सकते हैं। बंधन गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ एफओएफ उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं और वैश्विक स्तर पर बढ़ती कीमती धातुओं की मांग का लाभ सरल निवेश माध्यम से उठाना चाहते हैं।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




