Search
Close this search box.

हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के चलते रेल मार्ग से सोना-चांदी नकदी की ऐतिहासिक जब्ती

Share this post

नई दिल्ली। हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रेल माध्यम से अवैध सोना चाँदी, शरान इत्यादि प्रतिनर्मित सामान व नकदी के परिवहन की रोकथाम हेतु महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल के निर्देशानुसार उत्तर रेलवे में महानिरीक्षक, रेलवे सूखा बल के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कम में दिनांक 05.00.2024 को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अम्बाला व बटिंता स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान बलाकर 5,74,61,114/- क की अवैध सामग्री व नकदी की अभूतपूर्व जब्बती की गई।

दिनांक 05.06.24 को श्री जावेद खान प्रभारी निरीक्षक, रेसुब अंबाला कैंट व उनकी टीम द्वारा गाठी सं० 12926 पश्चिम एक्स से चैकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से क्रमश 02:00 किलोग्राम गोल्ड ज्वैलरी व अन्य आर्टिफिशियल व्हीलरी कीमत 1,51,00,000/- रू तथा 5,00,000/- रु की नकदी बरामद की गई।

बरामद हुए आभूषणों व नकदी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही इनकम टैक्स विभाग य इलेक्शन कमेटी, अंबाला द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल, बठिठो द्वारा गाड़ी संख्या 12455 बीकानेर एक्स के जनरल कोच की बैंकिग के दौरान छह व्यक्तियों से रु 16,01,499/ कीमत के 12 लैपटाप व अन्य विद्युतीय सामान बरामद किये गये।

इसके संबध में सैल्ला टैक्स व आयकर विभाग को सुचित किया गया है एवं उक्त छह व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

2. दिनांक 05.08.2024 की श्री अम्बिका नाथ मिश्रा, महानिरीक्षक उत्तर रेलवे के नेतृत्व में श्री सचिन भालोदे, उप महानिरीक्षक उत्तर रेलवे श्री ज्योति मणी, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली श्री डी० के०चौहान, सहायक सुरक्षा आयुका मुख्यालय, दिल्ली मंडल, श्री महेश सैनी, सहायक सुरक्षा आयुक्त नई दिल्ली, श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक रेसुध पोस्ट, नई दिल्ली, श्री संदीप कुमार, निरीक्षक, दिल्ली रिजर्व व सुश्री सोनिया निरीक्षक द्वितीय, नई दिल्ली व उनकी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गाडी सं० 12301 पूर्ण एक्स, गाडी सं० 12961 मुम्बई राजधानी एक्स व गाठी सं० 12925 पश्चिम एक्स के पार्सल चैन से 24 नग जब्त किए गए,

जिन्हें सु०० नई दिल्ली की टीम द्वारा चेक किया गया। इन मग 498 ग्राम सोने की बार कीमत लगभग 30.70,200 रुपये, 385.704 कि०ग्रा० कीमत लगभग 2,79,56,995/- रुपये व 86,72,300/- रूपये नकद, 4,01,99,615/- रुपये बरामद हुए। अग्रिम कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा रही है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]