बाराबंकी । धान की रखवाली करने गए 35 वर्षीय रंजीत चौहान का खेत में मिला शव परिजनों में मचा हाहाकार कोहराम मच गाय पुरा मामला ,सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भग्गापुरवा मे बीती रात्रि धान की रखवाली करने गये एक 35 वर्षीय युवक की बीती रात्रि गला घोंट कर हत्या कर दी गयी मृतक ग्राम बांसा का निवासी है
मौक़े पर पहुंची सफदरगंज एव मसौली पुलिस ने हत्या के कारणों की गहन जाँच पड़ताल करते हुए सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए परिजनों से बातचीत की
रविवार की देर शाम मसौली थना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी 35 वर्षीय रंजीत कुमार चौहान पुत्र राम सजीवन खाना खाने के बाद करीब डेढ़ किमी0 की दूरी पर स्थित सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भग्गापुरवा स्थित खेत मे तैयार हुए धान की रखवाली करने गया था
सोमवार की भोर रंजीत के बड़े भाई गुड्डू पत्नी के साथ धान की कटाई के लिए गये तो आम के पेड़ के नीचे पड़े रंजीत का शव देखकर चिल्लाने पर बांसा रामपुर मार्ग पर निकल रहे राहगीरों की भीड़ जुट गयी सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह ने घटना का की जाँच करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
( खाना खाने के दौरान ही हुई घटना )
परिजनों के मुताबिक मृतक घर से करीब 7 बजे खेत के लिए निकला था तथा रात्रि का खाना साथ मे ले गया था कि रात्रि का खाना खेत मे ही खाएंगे मृतक का शव जिस स्थान पर पड़ा था उससे करीब 50 मीटर की दूरी पर खड़ी ठेलिया पर खाना बिखरा हुआ पड़ा था।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक की हत्या ठेलिया के ही निकट कर शव को पेड़ को पेड़ नीचे डाल दिया है। मृतक के गले मे चोट के निशान दर्शा रहा था कि मृतक का गला घोट कर हत्या की गयी है।
( बाप के साये से मरहूम हुए तीन अबोध बच्चे )
7 वर्ष पूर्व मृतक रंजीत का विवाह देवा थाना क्षेत्र के ग्राम दफेपुरवा से हुआ था मृतक के तीन बच्चे 6 वर्षीय स्वाति 3 वर्षीय दिव्याशी एव 1 वर्ष के समर के सिर से बाप का साया उठ गया है वही पति की मृत्यु पर पत्नी रीता का रो रो कर बुरा हाल है।,
( अपर पुलिस अधीक्षक सहित फ़ारसेंसिक टीम ने लिया जायजा )
घटना की जानकारी पर फारसेंसिक टीम के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए परिजनों से पूछताछ की तथा जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे ही मौत के कारण का पता चलेगा।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।