कन्नौज । डीजल लेते वक्त कोटेदार के थैले से छह लाख गायब, दुकान की सिक्योरिटी के लिए साझेदार को पेमेंट एवं बेटी की शादी के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रुपए निकाल कर घर जाते समय पेट्रोल पंप पर डीजल लेते समय कोटेदार के साथ ठप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अकोड़न पुरवा निवासी कोटेदार राम आसरे पुत्र गयाराम के साथ उस समय टप्पे बाजी की घटना हो गई जब वह आवंटित दुकान के लिए साझेदार को देने के लिए जमानत राशि के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से नगद छै लाख निकाल कर थैले में रखकर घर जाते समय बोर्डिंग ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए गया तो वहां टप्पे बाज द्वारा उसका थैला पार कर दिया गया।
पीड़ित कोटेदार ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर कट्टी में डीजल भरवा कर जैसे ही जेब से रुपए निकाल कर पेट्रोल कर्मी को देने लगा उसकी जेब से 10 का नोट नीचे गिर गया जिसे उठाने के लिए वह झुका उसी का फायदा उठाते हुए टप्पेवाज मेरी मोटरसाइकिल में टंगा नोटों से भरा थैला लेकर वह भाग गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल कपिल दुबे कचहरी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र एवं मकरंद नगर चौकी प्रभारी मनुज चौधरी ने पीड़ित एवं पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।