Search
Close this search box.

बाराबंकी में दबंगों का कहर, असंक्रमणीय जमीन पर गुंडागर्दी: जिलाधिकारी से लगाई गुहार

बाराबंकी न्यूज़ से बड़ी खबर!ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी राखमऊ में असंक्रमणीय जमीन पर अतिक्रमण का खेल

Share this post

बाराबंकी से बड़ी खबर! ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी राखमऊ में असंक्रमणीय जमीन पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है। दुइजराज नाम के एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर फरियाद की है कि दबंग उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

बाराबंकी न्यूज़

दुइजराज का कहना है कि उनके पिता को वृक्षारोपण के लिए मिली 8 बिस्वा जमीन पर अर्जुन, सत्यनाम, हरिनाम, भीमसेन और नकुल जैसे लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। ये दबंग न सिर्फ अपनी असंक्रमणीय जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं, बल्कि दुइजराज के हिस्से पर भी आंखें गड़ा दी हैं।

awaidh zamin par qabza barabanki news

थाने से सांठगांठ और फौजदारी की धमकी का आरोप लगाते हुए दुइजराज ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट में भी मामला पहुंच गया है, जहां 5 मई को सुनवाई होगी। क्या प्रशासन इन दबंगों पर लगाम कसेगा? ये सवाल हर किसी के जहन में है।

 

 

रिपोर्ट इमामुद्दीन
जिला संवादाता-बाराबंकी

Imamuddin
Author: Imamuddin

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]