बाराबंकी से बड़ी खबर! ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी राखमऊ में असंक्रमणीय जमीन पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है। दुइजराज नाम के एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर फरियाद की है कि दबंग उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
दुइजराज का कहना है कि उनके पिता को वृक्षारोपण के लिए मिली 8 बिस्वा जमीन पर अर्जुन, सत्यनाम, हरिनाम, भीमसेन और नकुल जैसे लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। ये दबंग न सिर्फ अपनी असंक्रमणीय जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं, बल्कि दुइजराज के हिस्से पर भी आंखें गड़ा दी हैं।
थाने से सांठगांठ और फौजदारी की धमकी का आरोप लगाते हुए दुइजराज ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट में भी मामला पहुंच गया है, जहां 5 मई को सुनवाई होगी। क्या प्रशासन इन दबंगों पर लगाम कसेगा? ये सवाल हर किसी के जहन में है।
रिपोर्ट इमामुद्दीन
जिला संवादाता-बाराबंकी
