Search
Close this search box.

Bollywood actress Gurleen Chopra ने जन्मदिन पर सपनों के नए घर में कदम रखा

अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा

Share this post

फिल्मी : Bollywood actress Gurleen Chopra , फिटनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर **अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा** का जन्मदिन इस साल उनके लिए बेहद खास बन गया।

इस खास मौके पर उन्होंने अपने दोस्त डी रंधावा  के साथ मुंबई के अंधेरी पश्चिम में एक शानदार बिल्डिंग में अपने नए घर में कदम रखा।

यह दिन उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया। जन्मदिन के इस खास मौके पर गुरलीन ने अपने परिवार और डी रंधावा के करीबियों के साथ जश्न मनाया।

खूबसूरत फूलों से सजे गाउन में गुरलीन बेहद आकर्षक लग रही थीं, वहीं डी रंधावा गहरे रंग के सूट में डैशिंग दिखे। गुरलीन ने अपने जन्मदिन का जश्न केक काटकर मनाया, जो उनके लिए एक यादगार पल बन गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा

नया सफर और नई शुरुआत :-

गुरलीन ने मीडिया से बातचीत में बताया जन्मदिन के दिन हमने डी रंधावा के साथ अपने सपनों के घर में कदम रखा। इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। यह हमारे जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है।” उन्होंने अपने दोस्तों, शुभचिंतकों और फैन्स का धन्यवाद करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

फिटनेस और मोटिवेशनल सफर :-

अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा** ने अपने फिटनेस कोच बनने के सफर के बारे में भी बताया। ISSA (अमरीका) और CNM (यूके) से प्रमाणित गुरलीन ने कहा, डी रंधावा ने मुझे सुझाव दिया कि मैं अपने फॉलोवर्स को स्वास्थ्य और वेलनेस के बारे में जागरूक करूं।

उनकी सलाह ने मुझे प्रेरित किया और मैंने फिटनेस कोच बनने का फैसला किया।” गुरलीन ने 1 लाख से अधिक लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मधुमेह, थायराइड और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्राकृतिक उपायों की सिफारिश की।

आने वाले प्रोजेक्ट्स :-

गुरलीन और डी रंधावा ने मिलकर हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्ट्स का सफल व्यवसाय शुरू किया है। जल्द ही वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगे। फिल्मी दुनिया में, डी रंधावा अपनी फिल्म “समर्पण” से धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं, जबकि गुरलीन दो वेब सीरीज और एक फिल्म में नजर आएंगी।

बॉलीवुड अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा

अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा और डी रंधावा की जोड़ी न केवल व्यक्तिगत बल्कि पेशेवर जीवन में भी नई ऊंचाइयों को छू रही है। दोनों के आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ रही है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]