हमीरपुर । बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-34 पर कुण्डौरा के पास महिला नाला मोड़ के समीप शिव मंदिर के सामने हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने शुभम सिंह (लखनऊ निवासी) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।
घायलों की पहचान गोंडा निवासी हनुमान सिंह, नन्हे सिंह, लल्ला सिंह, महेश सिंह, और कानपुर निवासी जय सिंह के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि ये सभी नववर्ष पर बागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसा दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, जब कार चालक ने महिला नाला मोड़ के पास संतुलन खो दिया।
घटना स्थल पर मौजूद एंबुलेंस कर्मचारियों, ईएमटी आशीष व राहुल और पायलट सत्य व विकास की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े वाहनों के प्रति सतर्कता की कमी का गंभीर परिणाम है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन की अपील की है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।