कुशीनगर । चित्रकला प्रतियोगिता” तमकुहीराज स्थित नगरपंचायत क्षेत्र में निजी विद्यालय में प्रथम कक्षा से लेकर आठवी कक्षा तक के सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय के तरफ से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लिए प्रत्येक कक्षा के तीन तीन छात्रों के सुन्दर कला वृत्तियों को चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।तमकुहीराज नगरपंचायत क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के सभी कक्षाओं ने अपनी स्व-विवेकानुसार से चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
आयोजन उनके बौद्धिक क्षमता को जांचने व परखने हेतु किया गया था। जहां विभिन्न कक्षाओं के सैकड़ों अध्ययनरत छात्रों ने स्कूल परिसर के खुले प्रांगण व क्लास रुमों में बहुत हीं शांति एवं कुशल क्षमताओं के साथ अपने अपने बौद्धिक योग्यता के अनुसार प्राकृतिक सौंदर्य, धर्मस्थलों की तस्वीरे तथा प्राकृतिक पेड़–पौधे पशु पक्षियो के तस्वीर को बच्चों ने अपने मासूम हाथों से पृष्ठों पर अलंकृत करने का प्रयास किया।
बच्चों को अपने स्वविवेक से स्वतंत्रता पूर्वक पारदर्शिता के साथ चित्रकला बनाने की छूट दी गई थी। ऐसे प्रत्येक वर्ष कला प्रतियोगिता आयोजित कराने वाले स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर तनबीर अहमद, प्रबंधक -निजामुद्दीन अंसारी प्रिंसिपल-जुबेर अहमद, शिक्षक प्रवीण सर, साहिल सर, नजिद सर,नजीर सर, सुशीला खरवार, कविता चौहान आदि अनन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उक्त आयोजन में उपस्थित छात्रों के अविभावक भी मौजूद रहे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तनबीर अहमद ने चित्रकला प्रतियोगिता मे शामिल सभी छात्रों का मनोबल व हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया।
विद्यालय प्रबंधक निजामुद्दीन अंसारी ने बताया इस प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा से बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। तथा सभी प्रतियोगी छात्रों के द्वारा बनाए गए चित्रकला को सुरक्षित रखा जाएगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।