महमूद आलम
बाराबंकी : सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह के उर्स के मौके पर लगने वाले देवा मेला का हो गया उद्घाटन ।नुमाइश में शेख मोहम्मद हसन गेट पर डीएम शशांक त्रिपाठी की पत्नी शैलजा त्रिपाठी ने फीता काटकर और कबूतर उड़ाकर किया दस दिवसीय मेले का किया शुभारंभ ।
उद्घाटन के साथ ही यह मेला अगले दस दिनों तक चलेगा ।जिसमे देश के मशहूर फनकार अपना कलाम पेश करेंगे। देवा मेला का पूरा परिसर दस दिनों तक सूफियाना रंग में रंगा रहेगा ।
ऑडिटोरियम के मंच से सिंगर ज्योति नूरान, सलमान अली समेत भजन गायक,कवि व शायर शांति, सद्भाव और कौमी एकता का संदेश देंगे ।मेला परिसर में बने कार्यक्रम पण्डाल में आज से पहला कार्यक्रम ,बहार सुगम संगीत प्रभाग के गीतों के साथ शुरू हो गया।दरगाह परिसर में जायरीन आने लगे हैं।
कव्वालियो और नात के सुर गूंजने लगे हैं।मेले में झूले सर्कस और सिन्नी चादर की दुकानें सज गई है ।बच्चों के हवा में घूमते झूले, प्रदर्शनी के साथ-साथ मनोरंजन के साधन और खरीददारी करने के लिए दुकाने भी सज गयी है।
खाने – पीने की चीजें, लोहे के बक्से, महिलाओं के श्रृंगार के सामान,कम्बल और यहां का प्रसिद्ध खजला की दुकाने सज कर ग्राहकों का इंतज़ार करने लगी है।
।मेला में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लाखों की तादाद में जायरीन पहुंचते हैं।यह मेला हर साल कार्तिक माह में जो रब है, वही राम का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के पिता क़ुर्बान अली शाह की याद में लगता है ।
सुरक्षा के लिए मेले में भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी ,वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्सन किया गया है ।पूरे मेला परिसर की ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी ।महिला पुलिस की तैनाती के साथ खोया पाया केंद्र भी बनाये गए है ।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।