हरदोई न्यूज़ : ब्लॉक मुख्यालय कोथावा के ब्लॉक सभागार मे बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का आरम्भ खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां प्रभावती ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व सभी का परिचय प्राप्त कर के की ए0आर0पी0 अखिलेश सिंह ने निपुण ब्लाक बनाने व सुपर हंड्रेड ब्लाक बनाने पर चर्चा की।खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती ने जर्जर भवन,मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,मीना मंच और बच्चों को निपुण बनाने के तरीकों को बारीकी से समझाया और साथ ही संचारी रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश साझा किए।
निपुण विद्यालय पहला,व पाठकपुर के प्रधानाध्यापकों से निपुण बनाने की कार्ययोजना भी सदन में साझा की गई।अंत मे सभी शिक्षकों की समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दे कर ए0 आर0पी0 महेंद्र सिंह के पिताजी के देहांत पर मौन के बाद बैठक समाप्त की गई।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष प्रभाशंकर,ल कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह,मंत्री विनोद सिंह,नोडल संकुल राहुल कुमार,विवेक वर्मा,शिवमूर्ति त्रिपाठी,अरविंद भार्गव,मुकेश कुमार,सुखदेव,मंजू,रीता वर्मा व समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।