Search
Close this search box.

पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए इनामी शूटर

Sitapur news

Share this post

सीतापुर : पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में वांछित एक-एक लाख के दो इनामी अपराधी मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। STF और SOG की संयुक्त टीम ने थाना पिसावां क्षेत्र अंतर्गत दूल्हापुर तिराहा पर इन शातिर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान व संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ अकील खान के रूप में हुई है,

दोनों सगे भाई थे और जनपद सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा के निवासी थे। इन पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च को की गई हत्या में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप था। दोनों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

भारी मात्रा में असलहा-बारूद बरामद पुलिस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार व सामग्री बरामद की गई, जिसमें एक पिस्टल 32 बोर, एक 9MM कार्बाइन, दो तमंचे 315 बोर, कुल 36 जिंदा कारतूस, 13 खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, 19 मोटरसाइकिल की चाबियां, दो आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पॉकेट डायरी और एक संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक (UP32 MS 5575) शामिल है।

मुठभेड़ में शामिल टीम को मिला पुरस्कार इस सराहनीय कार्रवाई पर एडीजी लखनऊ जोन, आईजी लखनऊ रेंज और एसपी सीतापुर ने संयुक्त टीम को क्रमशः ₹50,000, ₹50,000 व ₹25,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Sitapur news

गिरफ़्तार अभियुक्तों का संगठित आपराधिक नेटवर्क राजू तिवारी व संजय तिवारी पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई, बलरामपुर, गौतमबुद्ध नगर सहित कई जनपदों में दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक इनका एक संगठित गिरोह था जो अपराध करके जीवन यापन करता था।

पत्रकार की हत्या के बाद लगातार दबिश महोली थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में 10 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, उक्त दो शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर STF और स्वॉट टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। अंततः 7 अगस्त की सुबह यह मुठभेड़ सफल हुई।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]