Search
Close this search box.

महापौर उमेश गौतम ने भीषण सर्दी में राहत अभियान चलाया

Bareilly Mayor News

Share this post

बरेली : जनवरी की कड़ाके की ठंड को देखते हुए बरेली नगर निगम के महापौर डॉ. उमेश गौतम और उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा शहर में व्यापक कंबल व टोपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह वितरण स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कॉलेज परिसर में किया गया, जहाँ बांकेबिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और पं. दीनदयाल मंडल के हजारों जरूरतमंद महिला-पुरुषों को सर्दी से राहत दी गई।

कार्यक्रम के दौरान पार्थ गौतम ने कहा कि चुनाव के समय कई नेता वादे करके चले जाते हैं, लेकिन उनके पिता डॉ. उमेश गौतम लगातार जनता के बीच सक्रिय रहते हैं।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी नागरिक को समस्या होने पर बड़े डाकखाने के सामने स्थित महापौर कार्यालय में आकर सीधे संपर्क किया जा सकता है, जहाँ हर संभव समाधान किया जाएगा।

पार्थ फाउंडेशन के माध्यम से दीपावली, होली जैसे त्योहार सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए गए हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार कार्य किया जा रहा है

ताकि कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वे निस्वार्थ भाव से शहरवासियों की सेवा कर रहे हैं। चाहे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना या स्वास्थ्य से जुड़ा कोई विषय हो, हर जरूरतमंद की मदद प्राथमिकता पर की जाती है।

Bareilly Mayor News

उन्होंने बताया कि यह लगातार सातवां वर्ष है जब ठंड के मौसम में कंबल और टोपी का वितरण किया जा रहा है, जो पूरे शहर में मंडलवार जारी रहेगा। साथ ही पार्थ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर गर्म चाय का वितरण भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर उपसभापति नरेंद्र सिंह, निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी सहित अनेक पार्षद, मंडल अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।